अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस के अवसर पर केयर क्लब बँगलौर द्वारा ऑनलाइन वर्चुवल संगोष्टी में राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी, विकासखन्ड खिर्सू में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक अखिलेश चन्द्र चमोला को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2021 से अँलकृत किया। संस्थान के संस्थापक तथा अध्यक्ष सुधाकर ने शिक्षक चमोला को सम्मानित करते हुये कहा कि श्री चमोला के अभिलेखोँ के आधार पर यह जानकारी मिलती है कि ये अपने अध्यापित विषय का बेहत्तर परीक्षा परिणाम देने के साथ ही भावी पीढी में भारतीय संस्कृति के बीजरोपित करने के लिये निरन्तर प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन करने का अतुलनीय कार्य कर रहे हैं। हमारी संस्था इस तरह के उत्कृष्ट कार्य करने वालोँ की खोज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करके उन्हेँ प्रोत्साहित करते हुये सम्मानित करने का कार्य करते रहते हैं। जिससे इस तरह के कार्य करने वालोँ से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहे। विदित हो कि चमोला अपने उत्कृष्ट कार्योँ से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा 100 से भी अधिक सम्मानोपाधियोँ से सम्मानित हो चुके हैं। अखिल भारतीय स्तर पर इनके दर्जनोँ साहित्य संकलन प्रकाशित हो चुके हैं। इनको अखिल भारतीय स्तर पर प्रेरणा दायिनी साहित्य के सफल हस्ताक्षर के रुप में जाना जाता है। नैतिक बोध कथायें, शैक्षिक नवाचार व क्रियात्मक शोध, भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम, महापुरुषोँ के अनमोल विचार आदि पुस्तकेँ प्रकाशित हो चुकी हैं।