श्रीनगर : राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला को हाल ही में इन्टरनेशनल एजुकेशन अवार्ड 2020 का सम्मान मिला। इस सम्मान का गौरव प्राप्त होने पर चमोला ने सर्वप्रथम गढवाल मण्डल पौडी के अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महावीर सिंह विष्ट से शिष्टाचार भेँट की। जिसमेँ गढवाली बोली भाषा, भारतीय संस्कृति का संरक्षण, मोबाइल का सही प्रयोग, एक आदर्श अध्यापक के दायित्व आदि समसामयिक विषयों पर विशद रूप से चर्चा परिचर्चा हुई। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि समाज में शिक्षक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक अपने ऊच्चादर्शो से ही समाज में आमूल चूल परिवर्तन ला सकता है। भावी पीढी की जिम्मेदारी शिक्षक के ऊपर है। इन्हीं से आदर्श राष्ट्र व समाज का निर्माण होता है। भावी पीढी के साथ खुली चर्चा और संवाद बहुत ही जरुरी हैं। अपरशिक्षा निदेशक ने चमोला द्वारा चलाये जाने वाले छात्रोपयोगी कार्यक्रमों की भी सराहना की। इस शिष्टाचार मुलाकात में चमोला ने अपनी पुस्तक शैक्षिक नवाचार एवम क्रियात्मक शोध भी सप्रेम भेँट की।



