Life-Time-Achievement-Award

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी मे राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी अध्यापक तथा नशा उन्मूलन प्रभारी के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला की शैक्षिक उपलब्धियो तथा प्रेरणा दायिनी साहित्य सृजन करने पर ग्वालियर साहित्य कला परिषद ने साहित्य के महाकुंभ मे आयोजित सम्मान समारोह मे लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड 2019 सम्मान से सम्मानित किया। विभिन्न प्रान्तों के आये हुए प्रख्यात साहित्यकारो के सम्मुख चमोला को समारोह मे सम्मानित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमेश कटारिया पारस ने कहा कि चमोला भावी पीढ़ी तथा युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रेरक प्रसंग तथा लघुकथाओं का सृजन लम्बे अरसे से करते चले आ रहे हैं। वर्तमान सन्दर्भ मे इस तरह की लघुकथा तथा प्रेरणा दायिनी साहित्य की नितांत आवश्यकता है। चमोला की अनूठी मुहिम से भावी पीढ़ी को भरपूर लाभ मिल रहा है। इस तरह का प्रयास सराहनीय है। चमोला के सम्मानित होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (पौडी गढवाल) मदन सिंह रावत ने बधाई देते हुए कहा कि अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ इस तरह के सम्मान से सम्मानित होना शैक्षिक जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। चमोला बच्चों को नशे से दूर रहने के साथ ही प्रेरणा दायिनी साहित्य का सजृन करके बच्चों मे महापुरुषों के आदर्श शिक्षाओं के बीज रोपित करने का कार्य कर रहे हैं। जो कि अपने आप मे उत्कृष्ट पहल है। सम्मानित होने पर चमोला ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान जिम्मेदारी का बोध कराता है। मेरा निरन्तर प्रयास रहेगा कि मै भावी पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए कार्य करता रहूंगा।