देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी बलराज सिंह गुसाईं का बुधवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और देहरादून के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से शिक्षक समुदाय शोकाकुल है।
बलराज सिंह गुसाईं वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज चौबट्टाखाल में तैनात थे। वे राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष भी रहे और शिक्षा व शिक्षकों की बेहतरी के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे। उनकी गिनती सभी को साथ लेकर चलने वाले सुलझे हुए शिक्षक नेता के रूप में होती थी।
बलराज गुसाईं मूल रूप से विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम थापली के निवासी थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
उनके निधन पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, मंत्री रमेश पैन्यूली, मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री डॉ. हेमंत पैन्यूली, शिक्षक नेता जयदीप रावत, प्रकाश बहुगुणा और जितेंद्र पंवार सहित अनेक शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया। तथा जिला मुख्यालय पौड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे जनपद के पंद्रह विकासखंडों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने भी उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके निधन पर रा शि संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, डॉ शिवराज रावत, ब्लॉक अध्यक्ष खिरसू अबल पुंडीर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवाड़ी, जय लाल सिंघवान, के एल कुंजवाल, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, चंद्रमोहन रावत, जनपद संरक्षक जयदीप रावत, पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, शिक्षक महेश गिरी, रा जू हाइस्कूल शिक्षक संघ पौड़ी के पूर्व जिला मंत्री मुकेश काला, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश मोहन कंडारी आदि ने शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।