पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक शिक्षक ने अनोखा कारनामा कर दिखाया है। हस्तशिल्प में माहिर शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने डेढ़ लाख माचिस की तिल्लियों से भगवान श्रीराम के मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया है। उन्हें इस कलाकृति को बनाने में करीब 3 साल का वक्त लग गया। वे अपनी इस कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट करना चाहते हैं।
शिक्षक पंकज सुंद्रियाल पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुठाणी में कार्यरत हैं। वे इससे पहले माचिस की तिल्लियों से केदारनाथ धाम, ताजमहल, चर्च ऑफ नार्वे, कॉर्नर टावर ऑफ चाइना बना चुके हैं। और अब उन्होंने डेढ़ लाख माचिस की तिल्लियों से अयोध्या के राममंदिर की कलाकृति का निर्माण किया है। शिक्षक पंकज को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी जगह मिल चुकी है।
दो दिन पहले शिक्षक पंकज सुंद्रियाल ने माचिस की तिल्लियों से बनाए गए कलाकृतियों के साथ डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 3 साल की मेहनत के बाद उन्होंने डेढ़ लाख माचिस की तिल्लियों से रामंदिर का निर्माण किया है। इस दौरान डीएम ने उनके द्वारा हस्तशिल्प में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की गई। उन्होंने शिक्षक को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि शिक्षक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राममंदिर भेंट करने का आग्रह किया गया है। जिस पर पीएमओ कार्यालय से पत्राचार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न ट्रेनिंगों में भी शिक्षक द्वारा युवाओं, छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाए इसके लिए भी कार्यवाही की जाएगी।