श्रीनगर गढ़वाल: उन्नीसवें राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर राजधानी देहरादून में आयोजित चतुर्थ उत्तराखंड उदय सांस्कृतिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह में श्रीनगर गढ़वाल की शिक्षिका संगीता फारसी को “समाज सेवा एवं शिक्षा” के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए “उत्त्तराखण्ड श्री” सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों रेखा धस्माना, संगीता ढौंढियाल, सोनिया आनंद रावत, अमित सागर, अजय जोशी इत्यादि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समारोह को खूबसूरत बना दिया। मंच संचालन प्रसिद्द मंच संचालक राकेश भट्ट ने किया।
“उत्त्तराखण्ड श्री” सम्मान से सम्मानित होने पर शिक्षिका संगीता फारसी ने कहा कि मेरे लिए यह एक गौरवशाली क्षण है। मैं देहरादून विभागीय कार्य, शिक्षा विभाग द्वारा निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत केआरपी ट्रेनिंग के लिए आई थी। इसलिए यह सम्मान मिलना मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है। मैं एक बार पुनः आयोजक समिति का आभार प्रकट करती हूं। निश्चित ही भविष्य में मैं इसी तरह सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण के भाव से कार्य करने की कोशिश करती रहूंगी।