श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 7 महीने बाद बीते 2 नवंबर (सोमवार) से उत्तराखंड में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। इसबीच कुछ स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आने शुरू हो गए हैं। स्कूल खुलने के पहले ही दिन जहाँ अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में एक अर्द्ध सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव निकल गया था, वहीँ आज पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत आने वाले तीन सरकारी विद्यालयों के तीन शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उक्त विद्यालयों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, शिक्षकों ने स्कूल खुलने से पूर्व कोरोना जांच के लिए 28 अक्टूबर को सैंपल लिए थे। बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगानाली, राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ तथा राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत के एक-एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने बताया कि शिक्षकों के संक्रमित निकलने की सूचना मिलने के बाद उक्त तीनों विद्यालय एतिहातन एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए हैं। साथ ही इन स्कूलों को पुन: पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले शिक्षक पूर्ण स्वस्थ होने और कोरोना जांच में निगेटिव आने पर ही स्कूल आएंगे। अन्य स्कूलों के शिक्षकों की कोरोना जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है।
कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी स्कूल में पहले ही दिन शिक्षिका मिली कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले भी कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी में स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। 2 नवंबर को स्कूल खुलते ही देहरादून से आई एक शिक्षिका के मोबाइल पर सुबह करीब 11 बजे संदेश आया कि आपकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्कूल को एक सप्ताह के लिए बन्द कर दिया, तथा शिक्षिका को सतपुली आईसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। साथ ही उनके संपर्क में आये अन्य सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के सैम्पल कोरोना जाँच के लिए भेज दिए गए हैं। शिक्षिका वर्तमान में राजकीय संयुक्त चिकित्साल सतपुली में इलाज के लिए भर्ती है।
इधर कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बुधवार को श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज के एक फार्मासिस्ट और लिपिक सहित 26 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। जिनमे कमलेश्वर, आम्रकुंज, संयुक्त अस्पताल के नजदीक क्षेत्र, निरंजनी बाग, मस्जिद वाली सड़क और श्रीकोट गंगानाली, रेवड़ी के हैं।