Teachers engaged in board exam evaluation during corona crisis presented masks

पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संकट काल में भारत स्काउट गाइड जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वयं बनाये गए मास्क बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी नगर को भेंट किये गए. गुरुवार को संस्था के सचिव केशर सिंह अस्वाल द्वारा मूल्यांकन केंद्र की उपनियंत्रक श्रीमती विनीता शाह/प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पौड़ी नगर को मूल्यांकन कर रहे अध्यापक/ अध्यापिकाओं हेतु मास्क भेंट किए गए. इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयदीप रावत, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, विद्यालय के शहर नियंत्रक श्रीमती शैलबाला नेगी, श्रीमती पदमा रावत, कुलदीप सिंह रावत एवं दिनेश सिंह गुसाईं आदि उपस्थित थे.

संस्था के द्वारा उप नियंत्रक विनीता शाह ने इस सराहनीय पहल पर संस्था का धन्यवाद किया. बाद में संस्था ने मास्क, सैनिटाइजर एवं ग्लब्स भी प्रदान किए. संस्था के द्वारा इस कोविड-19 महामारी में लगातार कार्य किया जा रहा है इससे पूर्व जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को 500 मास्क दिए गए थे.