brijmohan-kotwal

श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व विधायक स्वर्गीय बृजमोहन कोटवाल के निधन पर शिक्षक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उनके आवास पर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी, आज उनके कार्यों को भी याद किया गया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विजयालक्ष्मी कोटवाल, प्रधानाध्यापिका राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुरासी कोट में कार्यरत हैं और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की महिला उपाध्यक्ष है। सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भगवान् से पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। श्रद्धांजलि देने वालो में डाँ. सुधीर जोशी, पूर्व प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तराखंड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष /जिला मंत्री अशासकीय शिक्षक संगठन पौड़ी भारत बिष्ट,  महेश गिरि पूर्व प्रान्तीय पदाधिकारी उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन, सीताराम पोखरियाल कर्मचारी नेता एवं सुरेन्द्र बुटोला उपस्थित रहे। साथ ही संकुल बालमणा विकास खण्ड कोट के शिक्षकों, अभिभावकों श्रीमती आशा नेगी, पूजा, जयंती, प्रदीप कुमार, संजय प्रकाश, सुर्दशन पुण्डीर, शशि मेवाड़, रीना, रोशन डोगरा, राजेन्द्र पंवार, कुशला गुसाई, विजयाकांत नवानी, मंजू पसपोला, राजेन्द्र पंवार, भूपेंद्र सिंह रावत, उषा रौथाण, रा.शि. संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी, रा0 जू0 हाई0 शि0 संघ कोट के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पंवार तथा रा0 जू0 हाई0 शि0 संघ पौड़ी के जिला मन्त्री मुकेश काला आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।