पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार को जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरना दिया। प्रातः 10 बजे शुरू हुए इस धरने में शिक्षकों ने शत-प्रतिशत पदोन्नति व्यवस्था लागू करने और प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग प्रमुखता से उठाई।
शिक्षकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय संरक्षक जयदीप रावत ने की तथा संचालन जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट ने किया।
धरने की शुरुआत में जिला उपाध्यक्ष मनोज काला ने भारी संख्या में जुटे शिक्षकों का आभार जताया, जबकि जिला मंत्री बिजेंद्र बिष्ट ने सभी 15 ब्लॉकों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री खिर्सू अनूप नेगी ने “सरकारी शिक्षा बचौण वक्त ऐंगे” गढ़वाली गीत गाकर विरोध दर्ज किया।
कार्यक्रम में कोट ब्लाक अध्यक्ष जोत सिंह राणा, पौड़ी ब्लाक मंत्री भरत बुटोला, थैलीसैण ब्लाक अध्यक्ष पदमेन्द्र रौथाण, जयहरीखाल ब्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र रावत, एकेश्वर ब्लाक अध्यक्ष गणेश पसबोला, द्वारीखाल ब्लाक अध्यक्ष राजीव थपलियाल, बीरौखाल ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट, जिल्ला संगठन मंत्री राजेश भट्ट सहित पन्द्रह ब्लाक के अध्यक्ष मंत्री, जनपद संरक्षक जयदीप रावत, पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहान आदि ने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेन्द्र सिंह नेगी, खिर्सू ब्लाक अध्यक्ष अब्बल पुण्डीर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र तिवाड़ी, उपाध्यक्ष लता पाण्डे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश कन्डारी, पूर्व मण्डलीय मंत्री देवेन्द रावत, पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता चन्द्रमोहन रावत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जसपाल गुसाई, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, शिक्षक डॉ शिवराज रावत, जयलाल सिधवाण, के एल कुंजवाल, डी.वी. घिल्डियाल, भगत चौहान, प्रवीण कुमार, शरद रावत, रामेश्वर रावत, रवीन्द्र कण्डारी, जयदीप गौड़, प्रवीण भट्ट, दलीप रावत, प्रदीप नेगी, युद्धवीर नेगी, श्रवण रावत, ब्रजेश उपाध्याय, सुदामा चौधरी, कुंजविहारी सकलानी, कमलेश बलूनी, मुकेश काला, वीपी वेदवाल, अखिलेश चमोला, हरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह नेगी, शंभू प्रसाद जोशी, टीका प्रसाद डिमरी, शिक्षिका सीमा रावत, वन्दना रावत, मंजू जुयाल, जया रावत, रचना नौटियाल, मीना बिष्ट, अनिता रावत सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बीच में जिलाध्यक्ष पौड़ी बलराज गुसाई के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिलते ही धरने का माहौल शोकाकुल हो गया। सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बलराज गुसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।