शिक्षिका संगीता फारसी सहित 9 शिक्षकों व 12 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनाधार संस्था की ओर से धौडंगी बडियारगड में शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बडियार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं, बोर्ड परीक्षा में 100% परीक्षा परिणाम देने वाले 09 शिक्षकों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 आँगनवाड़ी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कूड़ा बीनने व भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देकर समाज की मुख्यधरा से जोड़ने का रचानात्क कार्य के लिए शिक्षिका संगीता फरासी व विगत पाँच वर्षों से अंग्रेजी जैसे विषय में 100% परीक्षा परिणाम देने वाले तथा शैक्षिक सरोकारों से जुड़े शिक्षक राकेश मोहन कंडारी को भी सम्मानित किया गया।

बुधवार को रामलीला मैदान परिसर धौडिंगी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर एमएल आर्य ने कहा कि रचनात्मक कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लोगों का झुकाव प्राइवेट स्कूलों की तरफ ज्यादा है जबकि योग्य शिक्षक सरकारी विद्यालयों में हैं। जिस तरह की सुविधायें सरकारी विद्यालयों में हैं वह प्राइवेट स्कूलों में नहीं हैं. लेकिन लोगों का रूझान प्राइवेट स्कूलों की तरह अधिक बढ़ रहा है। लोगों को अपनी धारणा को बदलना होगा। कार्यक्रम के आयोजक उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि शिक्षक की राष्ट्र का निर्माण में अहम भूमिका है। हमे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा तभी जाकर समाज मे बदलाव आ पायेंगा। कार्यक्रम को कुंदन सिंह रावत, जसपाल पंवार, रमेश मेवाड, विमला गैरोला, सते सिंह जयाडा, रणजीत सिंह नेगी, मुध तोमर, बलदेव सिंह असवाल आदि ने सम्बोधित किया।