श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षकों ने राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री को पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग की गई कि एलटी से प्रवक्ता एवं एलटी/प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए। जिससे कि लंबे समय से मुखिया विहीन विद्यालयों को मुखिया मिल सके और शिक्षण व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हो। साथ ही शिक्षकों में जो निराशा का भाव उत्पन्न हो गया है, उसे दूर किया जा सके।
इसके साथ ही चयन वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि पर भी यथाशीघ्र निर्णय लिया जाए एवं अंतर मंडलीय स्थानांतरण पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। शिक्षा मंत्री ने मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शिव सिंह नेगी के साथ मंडलीय प्रवक्ता चंद्रमोहन रावत सहित कई शिक्षक शामिल थे।