no-stike-for-6-month

देहरादून: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं से पहले शिक्षकों के हड़ताली रुख को देखते हुए शिक्षा विभाग में अगले छह माह तक के लिए सभी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी गई है। बृहस्पतिवार को सचिव शिक्षा भूपिन्दर कौर औलख द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोक हित में उत्तराखण्ड की विद्यालयी शिक्षा विभाग, जिसमें उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी सम्मिलित है की समस्त श्रेणी की सेवाओं में तत्कालिक प्रभाव से हड़ताल 6  माह की अवधि के लिए निषिद्ध कर दी गयी है।

प्रदेश में एक मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं होनी है। विभाग जहां परीक्षा की तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षक संगठन अन्य कर्मचारी संघों के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में बालिका दिवस पर महिलाओं के लिए पैनिक बटन और SHE BOX पोर्टल लॉन्च, ऐसे करेगा काम