नगर गढ़वाल: श्रीनगर में चल रही गढ़वाल प्रीमियर लीग सीजन 3 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्राफी टिहरी ने जीत ली है। शनिवार को जीआईएंडटीआई मैदान श्रीनगर में खेले गए जीपीएल सीजन-3 के फाइनल मुकाबले में टिहरी की टीम ने देहरादून को दो विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर की दूसरी गेंद में मैच जीतकर जीपीएल-3 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत के हाथों 3 लाख रूपये का चैक एवं ट्राफी प्रदान की गई। जबकि उपविजेता देहरादून को दो लाख रुपये का चेक एवं ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर तीरथ सिंह रावत ने जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षो में भी जीपीएल को भव्य रूप दिये जाने हेतु प्रयास किये जायेगे।
जीपीएल सीजन 3 टी-20 क्रिकेट की विजेता टीम टिहरी के खिलाड़ियों ने जीआईएंडटीआई मैदान में ट्राफी के साथ जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर जीपीएल कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, मैक्स संस्थान के एमडी जीतेन्द्र धीर, गणेश भट्ट, आयुष मियां, राजेश जुगरान, राकेश बिष्ट, कुलवीर उनियाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
शोभित सरीन को मैन आफ द मैच तथा ऑल राउंडर अमन खत्री मैन ऑफ द सीरिज का ख़िताब
जीपीएल सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में 49 गेंदो पर पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 70 रनों ककी बेहतरीन पारी खेलने वाले शोभित सरिन को मैन ऑफ मैच चुना गया. जबकि प्रतियोगिता में 301 रन के साथ 13 विकेट लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अमन खत्री को जीपीएल सीजन थ्री में मैन ऑफ द सीरिज के ख़िताब से नवाजा गया। इसके आलावा टूर्नामेंट में सर्वाधिक 313 रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रंशात चैहान को जीपीएल सीजन 3 प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। वहीँ टूर्नामेंट में 20 विकेट लेने वाले आकाश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
यह भी पढ़ें:
गणतंत्र दिवस परेड़-2019 में राजपथ पर निकलेगी उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘अनाशक्ति आश्रम’’