उत्तराखंड में टिहरी जनपद में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे तीन व्यापारियों की आगराखाल-द्यूली मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतकों में शामिल कुंवर सिंह के बेटे की शादी 22 फरवरी को तय थी। कुंवर सिंह के साथ दो अन्य व्यापारी भी कार्ड बांटने के लिए उनके साथ आगराखाल के पास कसमोली गांव जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आगराखाल बाजार और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया।
मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आगराखाल अदरक मंडी समिति के संचालक फकोट निवासी कुंवर सिंह (57 वर्ष) अपनी कार में अन्य दो व्यापारी मित्रों ग्राम कसमोली निवासी दीवान सिंह (52 वर्ष) और आगर गांव निवासी सतीश सिंह (37 वर्ष) के साथ बेटे की शादी का कार्ड बांटने कसमोली गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सलडोगी गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गहरी खाई में उतरी। दुर्घटना में तीनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। शव लगभग छह सौ मीटर नीचे गिरे होने के कारण शव को सड़क पर लाने में काफी समय लगा। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर शाम करीब छह बजे तीनों के शव सड़क तक पहुंचाए। सभी शव निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
आगर गांव में कुंवर सिंह का परिवार व रिश्ते नातेदार बेटे की शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन मंगलवार को हुई कार दुर्घटना में घर के मुखिया की मौत से सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। नाते-रिश्तेदारों को 22 फरवरी को शादी में आने का निमंत्रण देने से पहले ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उनके साथ आगराखाल में वेल्डिंग की दुकान चला रहे दीवान सिंह नेगी और टेंट संचालक सतीश रमोला भी गए थे। बताया गया कि कुछ दिनों बाद दीवान सिंह की बहन की शादी होनी तय थी लेकिन इससे पहले सल्डोगी में हुई कार दुर्घटना ने सभी के घरों की खुशियां छीन ली। आसपास गांव के तीन लोगों की मौत से आगराखाल क्षेत्र में मातम गया।