ias-mangesh-ghildiyal

उत्तराखंड के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। आईएएस अधिकारी और वर्तमान में टिहरी जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है।  देश के 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में शामिल रह चुके रुद्रप्रयाग जनपद के पूर्व जिलाधिकारी व टिहरी जनपद के वर्तमान जिलाधिकारी आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेट्री के तौर नियुक्त किया गया है।

बतादें कि प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिन तीन आईएएस अफसरों को पीएम मोदी के कार्यालय में नियुक्त किया गया है उनमें मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर, आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री और उत्तराखंड के टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को अंडर सेकेट्री नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल 4 वर्षो के लिए प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेट्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे, आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को तीन सप्ताह के अन्दर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

ias-mangesh-ghildiyal