Tejas Tiwari worlds youngest chess player

youngest chess player of the world: प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। कहा जाता है कि पूत के पांव पलने में ही दिखने लगते हैं। यह कहावत उत्तराखंड के नन्हे बालक तेजस पर सटीक बैठती है। हल्द्वानी के मात्र साढ़े पांच साल के तेजस तिवारी ने सतरंज की दुनिया में इतिहास रच दिया है। हल्द्वानी के दीक्षांत स्कूल में यूकेजी कक्षा के साढ़े पांच वर्षीय छात्र तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है।

जून में जारी हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) की सूची में उन्हें 1149वीं रेटिंग प्राप्त हुई है। महासंघ ने इंटरनेट मीडिया पेज पर इसकी सूचना भी जारी की है। हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तेजस ने चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है। वह अब तक पांच राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मात्र साढ़े पांच वर्ष की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके तेजस की उपलब्धि पर हर कोई हैरान है।

तेजस तिवारी हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता शरद तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता इंदु तिवारी गृहिणी हैं। तेजस के पिता ने शरद तिवारी ने मीडिया को बताया कि फिडे की ओर से उन्हें ईमेल मिला है। तेजस के पिता शरद तिवारी भी कुमाऊं विश्वविद्यालय के शतरंज खिलाड़ी रह चुके हैं। तेजस को शतरंज की बारीकियां उनके पिता शरद तिवारी ने सिखाईं।

अब तक पांच राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में कर चुके हैं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

तेजस अब तक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में 2022 में हुई राष्ट्रीय अंडर-8 शतरंज प्रतियोगिता, भुवनेश्वर ओडिसा, अहमदाबाद गुजरात में अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता, 2022 में नई दिल्ली में हुई सब जूनियर और 2023 में होसुर तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और गोल्डन बॉय का खिताब भी ले चुके हैं।

वहीँ दीक्षांत स्कूल के निदेशक समित टिक्कू ने छात्र तेजस की उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। स्कूल की प्रधानाचार्या प्राबलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, अकादमिक निदेशक स्मृति टिक्कू ने तेजस को बधाई दी है।