देहरादून: टिहरी गढ़वाल की धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते के आज शाम मालदेवता रोड पर सीतापुर के पास (मौड खाला) जंगल के गदेरे का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी के ताज बहाव में उफनते गधेरे पर बनी अस्थायी पुलिया के क्षतिग्रस्त होकर बह गई। जिसके चलते वहां वहां घूमने आये पर्यटकों सहित लगभग 100 लोग फंस गए थे। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5.30 बजे देहरादून के रायपुर से करीब 40 से 50 पर्यटक वहां घूमने आए थे।
जिसके बाद फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए पुलिस और SDRF की टीमों को बुलाया गया। सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट के निर्देशानुसार पोस्ट सहस्रधारा से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। साथ ही SDRF वाहिनी मुख्यालय में भी बैकअप के लिए रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया। जिसके बाद SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से उफनते गदेरे में उतरकर कड़ी मशक्कत से सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तराखंड में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में सोमवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से राजमार्ग और संपर्क मार्ग बंद हो सकते हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। सबसे कम बारिश ऊधमसिंह नगर में हुई। जबकि, पूरे प्रदेश में 12.5 एमएम बारिश हुई।