Terror of stray dogs continues in Pauri

पौड़ी : पौड़ी शहर में आवारा कुत्तों का का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर आवारा कुत्तों ने शहर में  अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों को काट दिया। इससे पहले सोमवार को पौड़ी शहर में आवारा कुत्तों के झुण्ड ने एक 5 साल की मासूम बच्ची को नोच डाला था। जिसे गंभीर हालत में बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। बच्ची के सर, गर्दन व शरीर में कई जगह कुत्तों के कटाने से घाव बन गए थे। उसके सर के घावों का इलाज पौड़ी अस्पताल में किया गया। लेकिन गर्दन में दाई तरफ दो घाव थे, जिससे खून बहने के कारण उसकी गंभीर स्थिति थी। जिसका सफल ऑपरेशन बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया गया। बच्ची अभी 7 से 10 दिन तक अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में है।

आज फिर तीन लोगों को काटा

जानकारी के मुताबिक पौड़ी शहर में एक माह के भीतर लावारिस कुत्तों द्वारा 13 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। कुत्तों के काटने की लगातार घटनाओं से शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं। मंगलवार को भी कोटद्वार रोड़ पर बैंक के समीप, लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप अलग-अलग स्थानों पर लावारिस कुत्तों ने तीन लोगों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया। घटना से आक्रोशित काफी संख्या में स्थानीय लोग आज डीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम मुक्ता मिश्रा से मुलाकात कर शहर में आवारा कुत्तों से पैदा हो रहे हालात से निजात दिलाने की मांग की। लोगों ने कहा कि आवारा कुत्तों से स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने जागरुकता के लिहाज से शहर में वाहनों के माध्यम से एनाउंसमेंट करने के साथ ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने नगर पालिका के ईओ को मौके पर बुलाया। पालिका के ईओ गौरव भसीन ने भरोसा दिलाते हुए नियमानुयार कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

कुत्तों के आतंक को लेकर युवा कांग्रेस ने किया पालिका अध्यक्ष का पुतला दहन

पौड़ी शहर में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला किये जाने की घटनाओं के लेकर आज युवा कांग्रेस पौड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के समीप एकत्रित हुए। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड आशीष नेगी ने कहा कि नगर पालिका ने जब से कांजी हॉउस बनाया है तब से शहर में आवारा पशु, कुत्तों और सांडों की संख्या कम होने की बजाय संख्या बड़ी है। आये दिन ये खबर आती रहती है कि आवारा कुत्तों व सांडों ने लोगो को घायल कर दिया है। आज शहर में चलते आम आदमी किसी भी रूप में सुरक्षित नही है। खासकर स्कूल से आते जाते छोटे बच्चों को जान के ख़तरा निरन्तर बना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका केवल भ्रष्टाचार करने में मस्त है। उसे आम जनता से कोई लेना देना नही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन को भी आड़े हातों लेते हुए कहा कि जब एक दर्जन से ज्यादा लोगो को कुत्तों ने काट दिया तब जाकर जिला प्रशासन के द्वारा न्यायालय की दूहाई देकर पत्र जारी किया जा रहा है। अब तक गहरी नींद में सो रहा था और लोगो पर आवारा पशुओं के हमले का इंतजार कर रहा था।

युवा कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पलिका प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो उन्हें अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आयुष भंडारी, उपाध्यक्ष संजना गुजराल, अंकित सुन्द्रियाल, अनीता रावत, छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार, सोनू, गोपाल नेगी, उपेंद्र रावत, भारत रावत, अमन नेगी, हिमांशु, ऋषभ, साहिल, समीर आदि लोग उपस्थित थे।