Gadhdeva Sports Competition: पौड़ी के रांसी स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता गढ़देवा का गुरुवार को सफल समापन हो गया है। विद्यालयी जनपदीय गढ़देवा में थलीसैंण, यमकेश्वर व एकेश्वर चैंपियन बने। वहीँ सौ मीटर फर्राटा दौड़ में खिर्सू ब्लॉक के नूर अहमद ने प्रथम स्थान साहिल किया.
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन गोला फेंक, चक्का फेंक, हेमर थ्रो सहित विभिन्न स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लकी, रितिका रावत, नूर अहमद, रीता व प्रकाश अव्वल रहे।
अंडर-19 बालक वर्ग
भाला फेंक: भाला फेंक में थलीसैंण के पवन सिंह प्रथम व संदीप द्वितीय, जबकि दीपांशु बीरोंखाल तृतीय रहे।
चक्का फेंक: चक्का फेंक बालक वर्ग में कुलदीप बिष्ट कोट प्रथम, अंकित सिंह बीरोंखाल द्वितीय, सचिन यमकेश्वर तृतीय रहे।
गोला फेंक: गोला फेंक बालक वर्ग में यमकेश्वर के सूरज प्रथम व सचिन द्वितीय, प्रियांशु थलीसैंण तृतीय रहे। हैमर थ्रो में सुमित नेगी यमकेश्वर प्रथम, विद्यादत्त दुगड्डा द्वितीय व पीयूष पंत एकेश्वर तृतीय रहे।
अंडर- 17 बालक वर्ग
अंडर- 17 बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में नूर अहमद खिर्सू प्रथम, साहिल रावत जयहरीखाल द्वितीय व साहिल कुमार कोट तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में नूर अहमद खिर्सू प्रथम, मंजीत सिंह जयहरीखाल द्वितीय व शौर्य थपलियाल नैनीडांडा तृतीय रहे। 400 मीटर में प्रियांशु नेगी जयहरीखाल ने पहला, सुजल कुमार पाबौ ने दूसरा व प्रत्यूष रावत नैनीडांडा ने तीसरा स्थान पाया। 800 मीटर में धर्मेश जवाड़ी पौड़ी प्रथम, अनीश नेगी थलीसैंण द्वितीय व अतुल नेगी यमकेश्वर तृतीय रहे।
बालिका वर्ग
चक्का फेंक: बालिका वर्ग चक्का फेंक में लकी द्वारीखाल प्रथम, लक्ष्मी थलीसैंण द्वितीय व वासिका दुगड्डा तृतीय रहे।
गोला फेंक: गोला फेंक में लकी द्वारीखाल प्रथम, तनुजा खिर्सू द्वितीय, सुनीता थलीसैंण तृतीय रही।
हेमर थ्रो: हेमर थ्रो में लकी द्वारीखाल प्रथम, सलोनी एकेश्वर द्वितीय व साक्षी रिखणीखाल तृतीय रहे।
भाला फेंक: भाला फेंक में तनुजा खिर्सू प्रथम, लक्ष्मी थलीसैंण द्वितीय और सानिध्य कोट तृतीय रहीं।
ऊंची कूद: ऊंची कूद में मनीषा एकेश्वर ने पहला, ईशा कोट ने दूसरा, दिया रावत पाबौ ने तीसरा स्थान पाया।
लंबीकूद: लंबीकूद में रिखणीखाल की अमृता प्रथम व कशिश द्वितीय, नीलम थलीसैंण तृतीय रही।
गढ़देवा अध्यक्ष व प्रभारी सीईओ नागेंद्र बतर्वाल व डीईओ रणवीर सिंह नेगी ने विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, केसर सिंह असवाल, डॉ. हीरा सिंह, जयदीप रावत, राजीव रावत, मुकेश रावत और संग्राम सिंह आदि निर्णायक रहे।