car fell into ditch in badrinath highway

ऋषिकेश : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से हरिद्वार जा रही एक आई-20 कार कौड़ियाला से करीब 2 किलोमीटर पहले सकनीधार के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना के मुताबिक रविवार को हरिद्वार से 4 लोग कार में सवार होकर श्रीनगर गए थे। आज शाम जब वे वापस हरिद्वार जा रहे थे, तभी कौड़ियाला से 2 किलोमीटर पहले सकनीधार के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक प्रदीप कुमार (42) निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और सरल (17) निवासी टिपड़ी हरिद्वार, की मौके पर मौत हो गई। जबकि  ओमप्रकाश (75) निवासी ज्वालापुर हरिद्वार तथा जतिन (17) निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।