श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ के एक शिष्टमंडल ने शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से वार्ता की। वार्ता के दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से एलटी से प्रवक्ता, एलटी/प्रवक्ता से हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं हाईस्कूल प्रधानाध्यापक से इंटर प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने का अनुरोध किया।

जिस पर शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि पदोन्नति में जो बाधायें हैं उन्हें शीघ्र दूर कर सभी संवर्गों की पदोन्नति सूचियां यथाशीघ्र जारी की जाएंगी। पूर्व मंडल मंत्री शिव सिंह नेगी ने तबादला कानून में अंतरमंडलीय स्थानांतरण हेतु शिक्षकों को सुविधा प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा समग्रशिक्षा के अंतर्गत समन्वयक पदों पर एलटी शिक्षकों को अवसर दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अहर्ता रखने के बावजूद एलटी शिक्षकों की आवेदन निरस्त किए जाने से आवेदन करने वाले शिक्षकों में मायूसी और रोष है। अतः एलटी शिक्षकों को भी अवसर दिया जाना चाहिए। शिष्टमंडल में पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, शशी शेखर मंगाई आदि शिक्षक शामिल थे।