cm-dhami-amit-shah

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आजकल दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से देहरादून से टिहरी के बीच डबल लेन टनल बनाने का अनुरोध किया है। यदि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो इस टनल के निर्माण से देहरादून से टिहरी झील की दूरी 105 किमी से घट कर 35 किमी रह जाएगी। जिसके बाद राजधानी देहरादून से टिहरी झील तक का सफर 45 से 60 मिनट में पूरा हो सकेगा। अभी इसमें 3:30 घंटे का समय लगता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से विश्वस्तरीय टिहरी झील जाने हेतु मसूरी-चम्बा कोटी कालोनी मोटर मार्ग के द्वारा कुल 105 किमी० की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें सम्पूर्ण मार्ग पर्वतीय क्षेत्र में होने के कारण लगभग साढ़े तीन घण्टे का समय लगता है। उक्त टनल देहरादून के राजपुर के निकट से प्रस्तावित है, जो कि टिहरी झील के निकट कोटी कालोनी में समाप्त होगी। इस टनल की कुल लंबाई लगभग 35 किमी. आयेगी।  टनल के निर्माण की अनुमानित लागत 8750 करोड़ रूपए आयेगी।