Tehri Garhwal District Magistrate Dr. Saurabh Gaharwar

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार अपने प्रशासनिक दायित्वों का बखूबी निर्वाहन करने के साथ ही जन समस्याओं को सुनकर डॉक्टर का फर्ज भी अदा कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय सहित 04 स्वास्थ्य केंद्रों के बाद अब डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर में 63 अल्ट्रासाउंड किए।

टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अक्तूबर 2018 में गंगोलीहाट तहसील में बतौर संयुक्त मजिस्ट्रेट उनकी तैनाती हुई थी। सौरभ गहरवार प्रशासनिक सेवा में आने से पहले रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर कार्यरत थे। डा.गहरवार ने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण योगदान देते रहते हैं। उनका मानना है कि जहां-जहां अल्ट्रासाउंड मशीनें हैं, वहां पर मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होने चाहिए। ताकि मरीजों का समय पर अल्ट्रासाउंड के साथ इलाज भी शुरू कर सके।

टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने जब से जिलाधिकारी का पदभार संभाला है, तब से लेकर अभी तक 444 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं। डीएम सौरभ गहरवार प्रत्येक रविवार या अवकाश के दिन जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा करते हैं। जहां वे व्यवस्थाएं जांचने के साथ ही मरीजों का हाल चाल जानते हैं।  इतना ही नहीं डीएम गहरवार खुद ही चालान करने सड़क पर भी उतर जाते हैं। यही वजह है कि डीएम गहरवार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यस्थाओं, स्वास्थ्य उपकरणों, विद्युत, पेयजल, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही मरीजों एवं प्रेगनेंसी महिलाओं से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर उनके द्वारा 63 प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड भी किए गए।

अवगत है कि जिलाधिकारी इससे पूर्व भी जिला चिकित्सालय बोराड़ी, उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में राजकीय अवकाश के दिनों में कई अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं। इस दौरान सीएमओ टिहरी गढ़वाल डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।