raakhi

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के देवकुंडाई गांव के दलवीर सिंह रावत की 11 वर्षीय बालिका राखी को अपने 4 वर्षीय भाई को आदमखोर तेंदुए के चंगुल से बचाने के दौरान दिखाए गए अदम्य साहस के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाने की संस्तुति की गई है। पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्‍याल ने प्रमुख सचिव गृह को इस आशय का संस्तुति पत्र भेज दिया है। एसडीएम चौबट्टाखाल ने पूरी घटना की जानकारी जिलाधिकारी को भेजी। जिसके बाद 11 वर्षीय बालिका राखी के अदम्य साहस को देखते हुए उसका नाम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजे जाने की संस्तुति की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते 4 अक्टूबर को पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गाँव में 11 वर्षीय बालिका राखी व उसका 4 वर्षीय छोटा भाई राघव अपनी मां के साथ खेत में गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे राखी अपने भाई को कंधे में बैठाकर खेतों से गांव की ओर आ रही थी जबकि उनकी माँ पीछे कुछ दूरी पर थी। इसीबीच रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक राघव पर हमला कर दिया। यह देखकर राखी बिना घबराये तेंदुए से भिड़ गई और भाई को उसके पंजे से छुड़ाकर सीने से चिपकाकर मुंह के बल लेट गई। इस दौरान तेंदुए ने राघव को छीनने की कोशिश में राखी पर पंजों व दांतों से कई घाव कर दिए परन्तु लहूलुहान होने के बाद भी राखी ने राघव को नहीं छोड़ा। इसी दौरान राखी मां भी वहां पहुंची और उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले से बुरी तरह घायल राखी व उसके भाई राघव को ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया। इनकी हालत को देखते हुए यहां से राखी को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालाँकि वहां एक दिन रखने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। परन्तु घर पर राखी की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे दुबारा दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ 2-3 दिन के उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने बताया कि राखी अभी बदरपुर दिल्ली में अपनी बुआ के घर पर है। उसे अभी खाना खाने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से उसे लिक्विड डाइट (जूस) दिया जा रहा है। राखी को मंगलवार को टाँके काटने के लिए अस्पताल बुलाया गया।

राखी के परिजनों ने व्हाट्सअप ग्रुप पर उसकी बुआ का अकाउंट नंबर भी शेयर किया है. अतः जो भी लोग राखी की मदद के इच्छुक हो वे नीचे दिए गए अकाउंट में उसकी मदद हेतु सहायता राशि जमा कर सकते हैं.

ANJU DEVI
A/C NO. 520101051631683
IFSC : CORPOOO1604
BANK NAME: CORPORATION BANK

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: आदमखोर तेंदुए के हमले से 4 साल का भाई व 11साल की बहन बुरी तरह घायल