uttarakhand-corona-positive case

coronavirus : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इसका प्रमुख कारण बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौट रहे प्रवासियों का कोरोना संक्रमित होना है। लोक डाउन 3.0 तक ग्रीन जोन मे शुमार टिहरी गढ़वाल में एक भी कोरोना का केस नहीं था परन्तु लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के बाद वही टिहरी जिला कोरोना  संक्रमण के मामले में राज्य में सीधे तीसरे नंबर पर पहुँच गया है। कारण जैसे ही महांराष्ट्र, दिल्ली व अन्य राज्यों से प्रवासियों का यहाँ लौटना शुरू हुआ, अचानक इस जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ गया है।

टिहरी जिले में एक पूरा क्वारंटीन सेंटर ही कोरोना पॉजिटिव निकला है। 27 मई को जिले के ढालवाला में एक निजी संस्थान में क्वांरटीन रह रहे 32 लोग कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने बताया कि 27 मई को टिहरी जिले में 35 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें 32 लोग ढालवाला के एक निजी शिक्षण संस्थान में क्वांरटीन थे। यह सभी 22 मई को मुंबई से टिहरी पंहुचे थे। सभी को कोविड केयर सेंटर सुरसिंगधार लाया जा रहा है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 493 हो गई है, वहीँ कुल 79 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
नैनीताल138
देहरादून80
टिहरी62
उधमसिंह नगर57
हरिद्वार43
पौड़ी23
अल्मोड़ा21
पिथौरागढ़20
चमोली11
उत्तरकाशी10
बागेश्वर8
चंपावत8
रुद्रप्रयाग3
प्राइवेट लैबस9
कुल493