श्रीनगर गढ़वाल: पी.एम. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर (गढ़वाल) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय विशेष शिविर शनिवार, 10 जनवरी 2026 को विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। शिविर का मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद प्रवेश चमोली, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमनलता पंवार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती सुमनलता पंवार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्वयंसेवियों को विशेष शिविर हेतु शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने स्वयंसेवियों से कर्तव्यबोध के साथ सेवा कार्यों में सहभागी बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शिविर के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रवेश चमोली ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवियों को ज्ञानवान होने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनना चाहिए, क्योंकि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए संस्कारयुक्त नागरिकों की आवश्यकता होती है।

कार्यक्रम में स्वयंसेवी कु. सानिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत, देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

इस अवसर पर कुंज बिहारी सकलानी, कैलाश पुष्कड़ तथा संजय नौडियाल ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सरिता उनियाल द्वारा किया गया।