Shadow of illness or ghosts

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से एक विचित्र मामला सामने आया है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल बागेश्वर जनपद के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रैखोली में बीते दो दिनों से कुछ छात्राएं अजीबो-गरीब हरकतें कर रही हैं। कभी वो जोर-जोर से चिल्ला रही हैं तो कभी बालों को खोलकर कांप रही हैं। कभी वो नाच भी रही हैं। तो कभी रोते रोते बेहोश भी हो जा रही हैं। घटना का वीडियो वायरल होने पर लोग कहने लगे कि भूत-प्रेत का साया है। छात्राओं की इस तरह की हरकतों को देखकर स्कूल स्टॉफ के भी डर के मारे हालत ख़राब है।

सूचना के मुताबिक बुधवार को जैसे ही क्लास शुरू हुई, एक-एक करके करीब 15 लड़कियां चीखने-चिल्लाने लगीं। ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो वो स्कूल में भभूति लगाने वालों को लेकर आए। कुछ देर बाद लड़कियां शांत हो गईं और उन्हें अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी दी।

सूचना पर गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ही प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर ने विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की। विद्यार्थियों को मास हिस्टीरिया (बदहवासी) से ग्रसित पाया गया। काउंसलर संदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय की 6 बालिकाएं और 2 बालक मास हिस्टीरिया से ग्रसित पाए गए।

उन्होंने बताया कि इस स्थिति में एक बच्चे के चीखने-चिल्लाने पर अन्य बच्चे भी देखादेखी में चिल्लाने लगते हैं। मास हिस्टीरिया में शरीर में ऐठन आने के साथ भी बच्चे चिल्लाने लगते हैं। इस दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों की काउंसिलिंग की गई। फिलहाल सभी विद्यार्थी सामान्य हैं।