Uttarakhand Coronavirus Update

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है। बीते तीन दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 2756 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6,674 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालंकि आज 81 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,18,346 हो गया है। हालाँकि इनमें से 2,61,328 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 45,568 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक 6,020 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5430 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 82.09% पहुँच गया है। और संक्रमण दर 6.94 प्रतिशत दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 34312 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि कुल 2756 नए संक्रमित मामले सामने आये. जिनमे से देहरादून जिले में 524, ऊधमसिंह नगर में 452, टिहरी में 264, अल्मोड़ा में 234, चमोली में 226, नैनीताल में  209, हरिद्वार में 200, रुद्रप्रयाग में 161, पिथौरागढ़ में 124, उत्तरकाशी में 109, पौड़ी में 109, चंपावत में 74, बागेश्वर जिले में 70 संक्रमित मिले हैं। इसबीच प्रदेश में 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में 81 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 6020 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 12 कोविड अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का इलाज, राज्य में 118 हुई ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या