goat-cricket-tournament

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के सरासू गाँव के रंगीला स्टेडियम में बीते 14 दिसंबर से एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। असवालस्यूं क्षेत्र के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्जीखाल ब्लॉक के अलावा एकेश्वर ब्लॉक, चौन्दकोट क्षेत्र की कुल 22 टीमों ने भाग लिया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट की ख़ास बात यह थी कि टूर्नामेंट की विजेता टीम के लिए एक खासी बकरा रखा गया था, जबकि फ़ाइनल में हारने वाली टीम के लिए एक चमकती हुई ट्राफी के साथ 1100 रुपये की नकद इनाम राशि रखी गई थी। प्रतियोगिता के सभी मैच कॉसको की गेंद से खेले गए। सभी मैच 12-12 ओवर के खेले गए। प्रत्येक मैच में 4 ओवर का पावर प्ले का नियम भी रखा गया था। पावर प्ले के चलते प्रतियोगिता के सभी मैच रोमांचक रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को ग्राम सूला की टीम कमल-XI व ग्राम सरासू की टीम शांत क्लब सरासू के बीच खेला गया। जिसमे शांत क्लब सरासू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 85 रन बनाये। जवाब में कमल-XI सूला ने 7 ओवर में 87 रन बनाकर टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक खासी बकरा भेंट किया गया। वहीँ प्रतियोगिता की उपविजेता टीम शांत क्लब सरासू को ट्रॉफी के साथ 11 सौ रुपये की नकद धन राशि प्रदान की गई।

दर्शकों का कहना है कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में अब तक का सबसे बढ़िया टूर्नामेंट था। सरासू के ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह असवाल सहित समस्त ग्राम सभा के युवाओं द्वारा टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।