lockdown-uttarakhand

Lockdown in Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह की तरह ही इस सप्ताह भी राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शनिवार और रविवार भी पूर्ण लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है। चूंकि प्रदेश सरकार ने इस दो दिन के लॉकडाउन के संबंध में कोई नया संशोधन नहीं किया है, इसलिए पहले का आदेश ही लागू माना जाएगा। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने लॉकडाउन के संबंध में इन चार जिलों के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ मंथन किया। चारों जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि इन चार जिलों में दो दिनी लॉकडाउन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इस दौरान जिलों की सीमाएं भी सील रहेंगी। आदेश के मुताबिक प्रतिदिन 1500 से ज्यादा लोग राज्य में नहीं आ सकेंगे।

इन जिलों में दो दिन के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटल चालू रहेंगे। आम लोग और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही रहेगी। चार जिलों में लागू दो दिनी पूर्ण लॉकडाउन से बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी।

10 दिन के लॉकडाउन की फर्जी खबर

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर 10 दिन के लॉकडाउन की फर्जी खबर वायरल कर दी। प्रदेश सरकार इस खबर का खंडन करते हुए इसे बेहद गंभीरता से लिया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 दिन का लॉक डाउन की खबर फोटोशोप करके वायरल की जा रही है। यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस फेक समाचार को फोटोशोप करके वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।