ma-bhuvaneshwari-mandir

पौड़ी : पौड़ी जनपद के विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा-बिलखेत में मकर सक्रांति पर 14 जनवरी को लगने वाले गेंद मेले का आयोजन इस वर्ष भी नही होगा। मन्दिर के पुरोहित नागेंद्र शैलवाल ने बताया कोविड-19 की नई गाइड लाइन के चलते मन्दिर में इस वर्ष गेंद मेला एवं कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही होगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 जनवरी तक क्षेत्र में सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा रखी है। जिसके चलते न सिर्फ माँ भुवनेश्वरी देवी मंन्दिर गेंद मेला बल्कि इस दौरान जनपद में आयोजित होने वाले सभी मेले एवं आयोजनों को स्थगित हो गए हैं।

बता दें कि मकर संक्रांति पर पौड़ी जनपद के कई स्थानों पर माकरेण मेला आयोजित होता हैं। जिसमें बिलखेत सांगुडां स्थित भुवनेश्वरी मन्दिर तथा घण्डियाल स्थित माँ राजराजेश्वरी मंदिर में मकर संक्रांति पर पौराणिक काल से ही पारम्परिक गेंद मेला आयोजन होता आ रहा है। जिसे स्थानीय भाषा गिंदी का कौथिग भी कहा जाता है। परन्तु कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष भी यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था। और इस बार भी यह गेंद मेला कोरोना की भेंट चढ़ गया है। इसके अलावा पौड़ी जनपद में गुसगली मकरेण मेला एवं पैडुलस्यूं का मकरेण मेला सहित विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले मेले स्थागित हो गए।

एसडीएम सादर पौड़ी प्रकाश जोशी ने बताया 8 जनवरी को जारी कोविड गाइड लाइन (एसओपी) के अनुसार क्षेत्र में किसी भी प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कल्जीखाल विकासखण्ड के बिलखेत स्थित मां भुवनेश्वरी माणिक द्वीप सांगुड़ा मन्दिर में 14 जनवरी को लगने प्रसिद्ध इतिहासिक गेंद मेला के सचिव गिरीश चंद्र नैथानी के मेला अनुमति में जबाब देते हुए कहा की 16 जनवरी तक किसी भी प्रकार का धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन नही होगा। सभी कार्यक्रम स्थागित होंगे। कोविड नियमो का उलंग्घन करने पर होगी कार्यवाही की जाएगी।

जगमोहन डांगी