श्रीनगर गढ़वाल: संस्कृत भाषा को बढावा देने के लिए इन दिनों प्रदेशभर में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने  शुभारंभ किया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जगह दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृत शिक्षा के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को संस्कृत शिक्षा का हब बनाया जा रहा है। संस्कृत को बढावा देने के लिए कुछ गांवों को संस्कृत गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। संस्कृत में रिसर्च करने वाले को 35 हजार रूपये दिये जायेगें। अखिल भारतीय स्तर पर भी संस्कृत प्रयिोगिता आयोजित की जायेगी।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक रामचंद्र भट्ट ने कहा कि प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 255 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन संस्कृत नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण व स्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। आयोजन स्थल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज श्रीकोट गंगानली के प्रधानाचार्य भीमराज सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत एवम् अभिनंदन किया।

इस मौके पर हयात सिंह झिंकवाण, लखपत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक सयोजक संस्कृत प्रवक्ता रामचंद्र भट्ट ने किया। कार्यक्रम में खिरसू ब्लॉक के सभी हाईस्कूल एवम् इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एव मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित थे।