Tirath cabinet's decision

देहरादून : उत्तराखंड में तीरथ सरकार में विभागों का बंटवारा होने के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की पहली बैठक हुई।

हालाँकि तीरथ कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक विभागों के बंटवारे से पहले बीते शुक्रवार को हुई थी। इस बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर लोगों को बड़ी राहत दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था। आज कैबिनेट द्वारा चार महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

देखें कैबिनेट के आज के फैसले :

  • कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मिली मंजूरी
  • कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता
  • गोपन विभाग का नाम बदलकर किया गया मंत्री परिषद
  • फोर्टिज हेल्थ सेंटर का बढ़ाया गया 1 साल का कार्यकाल

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को मिलीअहम जिम्मेदारी, बनाया शासकीय प्रवक्ता