श्रीनगर : श्रीनगर के श्रीकोट स्थित सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज कुल 8 लीग मैच खेले गए। जिनमे स्पोटर्स कॉलेज देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल जनपद की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइल में प्रवेश किया।
दूसरे दिन की शुरुआत जनपद पिथौरागढ़ एवं स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम के बीच खेले गए मुकाबले से हुई। जिसमें स्पोर्टस कॉलेज देहरादून की टीम ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीँ दूसरा मैच नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमे नैनीताल ने उधमसिंह नगर को 2-0 से हराकार मैच अपने नाम किया। तीसरे मैच में देहरादून ने हरिद्वार को 4-0 से हराया। चौथे मैच में उधमसिंह नगर ने चमोली को 1-0 से हराया। पांचवे मैच में स्पोटर्स कॉलेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-0 से हराया, छठे मुकाबले में पौड़ी ने चमोली को 4-0 से हराया। सातवें मुकाबले में पिथौरागढ़ ने देहरादून को 1-0 से हराया, जबकि नैनीताल और पौड़ी के बीच 8वां और आखिरी लीग मैच बराबरी पर रहा। इस तरह पॉइंट टेबल के आधार पर स्पोटर्स कॉलेज देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी और नैनीताल जनपद की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन कल 5 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। इसके साथ ही पारितोषिक वितरण के बाद प्रतियोगिता का समापन होगा।
इससे पहले ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी, चंद्रमोहन सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद किमोठी, जेपी डिमरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता का संचालन में लगी ब्लॉक खिरसू की शारीरिक शिक्षक दलवीर सिंह शाह गजे सिंह नेगी दुर्गेश भरतवाण दीवान सिंह रावत मनीष कोठियाल योगेश्वर रावत मुकेश कुमार केसर कोठियाल पूजा जोशी संध्या भंडारी तेजपाल नेगी मनवीर पुंडीर पाथरी आदि का विशेष योगदान
इस प्रतियोगिता में ऑफिशियल की भूमिका में विनोद नेगी, अजय जैन, योगेश कपरवाण, कृपाल सिंह पटवाल, सुरेंद्र नेगी, राकेश बलोदी, वीरेंद्र बिष्ट, कमल उप्रेती, सुनील रावत, विवेक कप्रवाण, मुकेश कुमार, ललित बिष्ट, राजेश रावत, शैलेंद्र सिंह, जगमोहन बिष्ट, महिपाल लिंगवाल, मनिंदर सिंह लेखा में मनोज रावत, कुंज बिहारी, राकेश मोहन, हरेंद्र कुमार, अबल सिंह पुंडीर, देवकी नंदन बहुगुणा, वंदना रावत, अखिलेश घिल्डियाल, विनय किमोठी, विपिन नौडियाल, नीरज नैथानी आदि थे।
इस अवसर पर ब्लॉक ब्लॉक के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह मेहरा, अवधेश मणि, कृपाल सिंह पटवाल, महेन्द्र नेगी, मातबर कुवर, जगपाल चौहान आदि उपस्थित थे। इसके अलावा प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक अरविंद नेगी, बलराम गुसाईं, वेद प्रकाश वेदवाल, देवेंद्र भंडारी, शिवराज रावत, जसपाल गुसाईं, प्रियदर्शन भंडारी, रंजन नेगी, संतोष पोखरियाल, प्रियंक रुडोला, सतीश कंडारी, प्रभात पुंडीर, मेहरवान सिंह भंडारी आदि का योगदान रहा।