khairaling-mahadev

सतपुली : कोरोना महामारी के चलते विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी असवालस्यू के मुंडनेश्वर में प्रतिवर्ष 6 और 7 जून को लगने वाले पारंपरिक व पौराणिक खैरालिंग महादेव मेले का भव्य आयोजन इस वर्ष नही हो पायेगा।

खैरालिंग मेले में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते थे। पहले दिन महादेव की ध्वजा के साथ श्रद्धालु पारंपरिक बाध्ययंत्रो दोल दमाऊ की थाप में नाचते हुए खैरालिंग महादेव को ध्वजा चढ़ाते है। और दूसरे दिन खैरालिंग महादेव व माँ काली की पूजा साथ बड़ी मात्रा में पशुबलि की जाती थी जो कि पिछले कुछ सालों से अब पूर्ण रूप से बंद है। लेकिन इस बार खैरालिंग महादेव का थाल खाली दिखेगा जहाँ प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग होते थे।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी पर भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष खैरालिंग महादेव में भव्य मेले का आयोजन नही किया जायेगा। इस बार पुजारी महाराज द्वारा खैरालिंग महादेव व माँ काली की पूजा अर्चना कर भगवान को भोग प्रसाद चढ़ाया जायेगा।जहाँ तक हमारी जानकारी में है कि पिछले 100 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि खैरालिंग का मेला न हुआ हो। पर कोरोना रूपी आपदा की वजह से इस साल खैरालिंग मेला भी स्थगित करना पड़ा।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र