rt-pcr-negative-report

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने देश के 12 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाले राज्यों व शहरों के लोगों को उत्तराखंड में आने के लिए आरटी-पीसीआर कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी है। राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक आगामी 01 अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान सहित देश के 12 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों से सड़क, ट्रेन और वायु मार्ग से उत्तराखंड आने वालों को कोविड टेस्ट की 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी आनिवार्य होगी। इन राज्यों से आने वाले लोगों तथा अन्य सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

65 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में यात्रा करने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और सभी सीमा चौकियों पर COVID-19 परीक्षण की व्यवस्था करेगा। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की रेंडम टेस्टिंग की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें वर्तमान में सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करना होगा। हालांकि, राज्य में जरुरी सेवाओं और वस्तुओं के राज्यांतरिक और अंतर-राज्यीय मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

इस आदेश के साथ, हरिद्वार में महाकुंभ मेला 2021 के दौरान COVID -19 की रोकथाम और नियंत्रण के लिए “SOP के बारे में 26.02.2021” के बारे में 26.02.2021 को जारी किए गए आदेश नंबर 115 / USDMA / 792 (2020) का सख्ती से पालन किया जाएगा। यह आदेश अगले आदेशों तक लागू रहेगा।

covid-advisary-for-uttarakhand

यह भी पढ़ें:

कुंभ मेले से ठीक पहले हरिद्वार के एक आश्रम में 32 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हडकंप, आश्रम को किया सील