देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर लगातार तीसरे दिन भी राहत देने वाली खबर है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नही आया। शनिवार को कुल 93 सैंपल की रिपोर्ट आई। और ये सभी रिपोर्ट निगेटिव रही। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी। पिछले तीन दिनों में राज्य से एक भी कोरोना पोजिटिव मामला सामने नहीं आया है। एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देहरादून के 24 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चैहान ने दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट शाम को आएगी।
अच्छी बात यह रही कि पिछले 72 घंटों में एक भी मामला सामने नहीं आया था। शनिवार को राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 112 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
लगातार तीसरे दिन राज्य में कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 35 है: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2020