पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ी गांव में जनपद पौड़ी के 15 ब्लॉकों के 35 व्यायाम शिक्षकों का तीन दिवसीय बैडमिंटन एवं खो-खो प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में व्यायाम शिक्षकों ने खेल के नए नियमों की जानकारी प्राप्त करने के साथ खेल के कौशलों और विद्यालय की अच्छी टीम किस प्रकार तैयार की जाये, इस विषय पर चर्चा हुई।
साथ ही सभी शिक्षकों ने मैदान में भी खो -खो और बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यायाम शिक्षक विद्यालय की रीड होती है, उनके पास विद्यालय की बड़ी जिम्मेदारी होती है और वे विद्यालय को अतिरिक्त समय देकर छात्र-छात्राओं को खेलों के लिए प्रशिक्षित करते हैं। और राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को प्रतिभाग करवाते है। विद्यालय में अनुशासन के अलावा भी अनेक जिम्मेदारियां को शिक्षक निभाते हैं।
उन्होंने इस प्रशिक्षण से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक इन तीन दिवसों में खेल की नियमों की बारीकियाँ सीख पाए और वह अपने विद्यालय में जब जाएंगे तो एक अच्छी टीम तैयार कर सकेंगे और इस कार्यशाला के विषय में उन्होंने कहा कि अभी तक पौड़ी डायट पौड़ी ही इस प्रकार का प्रशिक्षण करारही है जो अपने आप में एक अनोखा प्रयोग है,
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण डायट पौड़ी हर वर्ष कराते रहेंगे, शिक्षकों को अच्छे कामों के लिए भी प्रेरित किया कि वह छात्र छात्रों के मध्य अपनी अच्छी इमेज बनाएं। क्योंकि उनके पास बड़ी जिम्मेदारी होती है। वह छात्राओं को छात्रों को लेकर अनेक अन्य स्थानों पर जाते हैं। टीम प्रभारी के रूप में कोच के रूप में तो इस बड़ी जिम्मेदारी को बड़ी सतर्कता से निभाए। इस कर कार्यशाला के समापन अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉक्टर जगमोहन पुण्डीर, विनय किमोठी, नरेंद्र बिष्ट, विमल ममगांई, जगमोहन कठैत आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यशाला में संदर्भदाता के रूप में राष्ट्रीय कोच, डाक्टर हीरा सिंह बिष्ट, मनोज नेगी प्रभाकर रावत और अमित चौहान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।