sankul-panchali

कल्जीखाल : संकुल पंचाली में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी विजेंद्र सिंह रावत एवं संकुल समन्वयक प्रेम प्रकाश कुकरेती के निर्देशन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के सक्रिय सदस्य जगमोहन सिंह डांगी ने प्रशिक्षण में अपने विचार व्यक्त किए।sankul-panchali

कार्यक्रम मे शिवानंद लखेड़ा, होमस्टे कंपटीशन 2 महाकाली फाउंडेशन चैनपुर पौड़ी गढ़वाल एवं विश्व हिंदू परिषद अमेरिका के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डांगी द्वारा भी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया।

सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि समिलित हुए सामाजिक कार्यकर्ता विनोद धनोसी तथा भास्कर बहुगुणा ने होकर बच्चों के हुनर की सरहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मास्क बांटे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग, विजेंद्र रावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक प्रेम प्रकाश कुकरेती द्वारा किया गया। वहीँ एमएमटी शैलेंद्र डोभाल एवं भूपेंद्र सिंह रावत ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजलि शैलेंद्र सिंह नयाल, जगमोहन सिंह, सुदर्शन पुंडीर, आशा सिलस्वाल, चुन्नी लाल चौधरी आदि ने सहयोग किया।