state level badminton competition started in Srinagar

श्रीनगरं। गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (विद्यालयी) बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत द्वारा किया गया। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य भर की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर छात्रा अहिंसा रौतेला ने सभी को शपथ दिलाई।

खिर्सू ब्लॉक के क्रीड़ा समन्वयक जयकृत भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चमोली और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। जिसमें चमोली ने रुद्रप्रयाग को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। अंडर-19 बालिका वर्ग की बैडमिंटन डब्लस के फाइनल मैच में अल्मोड़ा ने चमोली को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने नैनीताल को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया।

अंडर-17 बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच हुआ। अल्मोड़ा ने नैनीताल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।