श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय विद्यासेतु कार्यशाला का आज सफल समापन हो गया। कार्यशाला में प्राथमिक स्तर के 133 तथा जूनियर स्तर के 137 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पंवार द्वारा किया गया।
कोरोना काल में नन्हें छात्रों की प्रभावित पढ़ाई की क्षतिपूर्ति हेतु विभाग ने विद्या सेतु पाठयक्रम तैयार किया है। तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्या सेतु पाठयक्रम के अन्तर्गत कक्षा कक्षों में सीखने के प्रतिफल के विभिन्न अवयवों जैसे विद्यालय में पठन पाठन, के साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों एवं गतिविघियों द्वारा कक्षाओं का निर्धारण, प्रश्नपत्र निर्माण, प्रश्नपत्रों के प्रकार, अवलोकन, आंकलन/ मूल्यांकन, मासिक परीक्षा अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा पर विशेष फोकस किया गया। ताकि छात्र/ छात्राओं के अधिगम स्तर में हुई क्षति की पूर्ति की जा सकें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि सभी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शिक्षा को विद्या सेतु के अनुरूप कराया जा रहा है। विद्यालय में एससीईआरटी के माध्यम से पुनर्निर्धारित पाठ्यक्रम विद्या सेतु बनाया गया है। विद्या सेतु पाठ्यक्रम से ही मासिक, अर्द्ध वार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं संपन्न होंगीं।
विद्या सेतु प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र के अंतर्गत तीन केंद्रों पर संपन्न करवाया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक स्तर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर और राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज खिर्सू, प्राथमिक स्तर अजीम जी प्रेमजी फाऊंडेशन श्रीनगर और बीआरसी केंद्र खिर्सू में संपन्न करवाया गया। प्राथमिक स्तर के और उच्च प्राथमिक स्तर के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। विद्या सेतु कार्यशाला में डायट चड़ीगांव पौड़ी से वरिष्ठ प्रवक्ता से जगमोहन सिंह कठैत जी द्वारा तीनों दिवसों में प्रतिभागियों के बीच अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में वेद प्रकाश बेदवाल मनोज कुमार नौडियाल संतोष पोखरियाल देवेंद्र सिंह रावत श्रीमती उषा बिष्ट, श्रीमती रश्मि गौड, विनोद ध्यानी, मुकेश बहुगुणा, विनोद रावत द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया। जिसमें अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन सिंह कठैत और वरिष्ठ सदस्य प्रदीप अंथवाल द्वारा तीनों केंद्रों पर विभिन्न साधन एवं सहयोग द्वारा अपना योगदान दिया गया। विद्यासेतु प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अजीम प्रेम जी फाउंडेशन का विशेष आभार व्यक्त किया गया। तीनों केंद्रों का संचालन बीआरसी समन्वयक मुकेश काला द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से वक्ता के रूप में विभिन्न ग्रुपों से अपने विचार रखने वालों में राजवीर सिंह बिष्ट, जसपाल सिंह गुसाईं, पदमेन्द्र सिंह लिंगवाल, श्रीमती किन नैथानी, दुर्गेश प्रसाद, इद्रमोहन नैथानी, जसपाल सिंह चौहान द्वारा विद्यासेतु पाठ्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण में विकासखंड के सीआरसी समन्वयकों में महेश गिरी, नवीन कुमार, अजय प्रकाश, विपिन कुमार, श्रीमती आरती पुण्डीर तथा शैलेश जोशी द्वारा विशेष योगदान दिया गया।