पौड़ी : योग एवं प्रतिभा चयन शिविर के संयोजक सुभाष चन्द्र देशवाल ने क्षेत्र की युवा पीढ़ी के प्रति अपना संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षणिक विकास के लिए वो अपनी जिंदगी के अंतिम क्षणों तक कार्य करते रहेंगे।
श्रीडांडा नागराजा पब्लिक स्कूल घिण्डवाडा में तीन दिवसीय योग एवं प्रतिभा चयन शिविर में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ प्रतिभाग किया। 27, 28 और 29 जून तक चले इस शिविर का उद्घाटन सेवा निवृत्त कर्नल प्रताप सिंह बिष्ट ने किया। अपने संबोधन में कर्नल बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने इंसान की जिंदगी को बहुत बुरे तरीके से प्रभावित किया है। इसलिए आने वाले वक्त को देखते हुए बच्चों को अपनी पढ़ाई-लिखाई के तौर तरीकों और स्वास्थ्य रक्षा के तौर-तरीकों में भी बदलाव लाना होगा।
शिविर के समापन दिवस पर ॠषिकेश नाथ योगशाला के आचार्य अजय बिजल्वाण ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को योग का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। साथ उन्होंने योग के गूढ रहस्यों, योग का लाभ और महत्व के बारे में भी बताया।
श्रीडांडा नागराजा पब्लिक स्कूल घिण्डवाडा में आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में मदन सिंह तडियाल, प्रोफेसर जगदीश तडियाल, कोट ब्लाॅक से विधायक प्रतिनिधि माणिकलाल भट्ट, मयूर विहार दिल्ली से आए समाजसेवी नवीन भट्ट, कठूड के जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, आरएसएस के जिला कारवाह देहरादून भास्कर बिजल्वाण, जामरी गांव की प्रधान रेखा बलूनी और रीई गांव के प्रधान कमलेश चमोली ने भी शिरकत की।
श्रीडांडा नागराजा से डॉ. कुसुम भट्ट की रिपोर्ट