Uttarakhand cabinet meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में तीन अहम फैसले लिए गए। इसमें शिक्षा विभाग में राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य पद की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई, जिससे अब पदोन्नति, तैनाती और योग्यता मानकों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति दूर हो सकेगी।
इसके अलावा कैबिनेट ने हरिद्वार कुंभ मेला 2027 के सुचारू संचालन के लिए 82 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दी। इन पदों पर नियुक्त कार्मिकों से साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा और समन्वय कार्यों किया जाएगा। साथ ही कैबिनेट में राज्य में ई- स्टाम्प व्यवस्था को सरल करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अब नागरिकों को स्टांप खरीदने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा।
इन तीन प्रस्ताव पर लगी मुहर
- कुंभ मेले में 82 पद पर नियुक्ति को लेकर मंजूरी
- शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य की नियमावली में होगा संशोधन
- राज्य सरकार ने ई-स्टैंप व्यवस्था में भी किया बदलाव