omicron case in uttarakhand

Omicron 3 new case in Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोंन का खतरा बढ़ने लगा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक आज प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के कुल चार मरीज हो गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पस मेला चिकित्सालय हरिद्वार कोविड-19 में लिया गया था। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए है।

इसी क्रम में राजपुर रोड, देहरादून निवासी दो मरीज क्रमशः 74 वर्षीय पुरूष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रोन वेरियन्ट के पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है, यह दोनो मरीज दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये थे। महानिदेशक डा0 बहुगुणा ने बताया कि गत 11 दिसम्बर को लंदन से देहरादून आयी पहली अंतर्राष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वेरियन्ट के लिए निगेटिव पायी गयी है।

राज्य में ओमिक्रोन वेरियन्ट के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने आज समस्त जनपदों के सी0एम0ओ0 को ओमिक्रोन वेरियन्ट से बचाव एवं नियत्रंण को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डा0 पाण्डेय द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी चिकित्सा ईकाईयों पर इनफ्लूूएन्जा तथा गम्भीर श्वसन संक्रमण ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों का कोविड-19 टैस्ट भी कराया जाए। पूर्व से ही अन्य रोगों द्वारा पीड़ित सवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए एवं पाॅजिटिव पाये जाने पर उन्हे होम आईसोलेशन अथवा चिकित्सा ईकाईयों पर यथा उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए।

स्वास्थ्य सचिव के निर्देशों में कहा गया कि होम आईसोलेशन मरीजों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जाए तथा उनके घर पर जाकर भी देखा जाए, सभी कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये लोगों की सघन ट्रेसिंग की जाए तथा औसतन 20 सम्पर्क में आये हुए व्यक्तियों की आई0सी0एम0आर गाईड लाईन के अनुसार कोविड जांच की जाए।