hotel building collapsed in Rampur Rudraprayag

उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार जारी भारी बारिश के चलते एक ओर नदी नाले उफान पर हैं तो वहीँ दूसरी ओर जगह जगह भूस्खलन की घटनायें देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले हैं। यहाँ रातभर हुई बारिश के कारण मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर रामपुर में आचानक हुए भूस्खलन के कारण 32 कमरों का एक तीन मंजिला होटल पालक झपकते ही जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई क्योंकि पहले ही होटल को खाली करवा दिया गया था।

बताया जा रहा है कि 32 कमरों का यह तीन मंजिला होटल शहर का सबसे पुराना होटल था। मिली जानकारी के मुताबिक रातभर हुई बारिश के कारण केदारघाटी के रामपुर में हाईवे के ऊपरी छोर पर स्थित 32 कमरों का तीन मंजिला होटल देखते ही देखते जमींदोज हो गया। होटल में रह रहे लोगों ने होटल को पहले ही खाली कर दिया था। होटल गिरने के समय आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी वहां से हटा दिया गया था। ढहने से किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश होने के कारण केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है। कई स्थानों पर हाईवे वॉशआउट भी हो गया है। केदारनाथ आने-जाने वाले यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं। वहीँ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया। जिससे यहां सड़क का आधा हिस्सा ढह गया। इसके चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। उधर, व्यासी के समीप अटाली  गंगा में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है।

उधर कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में सोमवार देर रात भारी भूस्खलन हो गया। इसके चलते एक स्कूल मलबे में दब गया। उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में पढ़ाई शुरू की जाएगी।