पौड़ी गढ़वाल : एक और जहां पूरे विश्व में कोरोना का संकट जारी है वहीं बीच-बीच में कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिल रही हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाली, विकासखंड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल के 03 विद्यार्थियों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। इनमें से एक छात्र पवन ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के शिक्षक संपूर्णानन्द जुयाल अतिरिक्त समय में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारी करवाते हैं। जिस कारण इस विद्यालय के छात्र हर वर्ष नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होते हैं। शिक्षिका संगीता फरासी एवम शिक्षक महेंद्र नेगी ने चयनित विद्यार्थियों एवम विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।