women buried in a mud mine in Luthiag village

रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर आई है। जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई तीन महिलाओं की मिट्टी की खान में दबकर मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं ने मौके से भागकर जान बचाई। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व जिला आपदा मोचन बल (DDRF) की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए। घटना के बाद से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है।

जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के लुठियाग गांव की 5 महिलाएं गुरुवार को गांव के पास ही मिट्टी की एक ढांग में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। तीन महिलाएं ढांग के अंदर से मिट्टी निकाल रही थीं, जबकि दो महिलाएं ढांग के बाहर खड़ी थीं। इसबीच खुदाई के दौरान अचानक ऊपर से पहाड़ी दरक गई, जिससे तीनों महिलाएं मलबे में दब गईं। बाहर खड़ी दो महिलाओं के ऊपर भी पहाड़ी से मिट्टी गिरी, लेकिन खतरे को भांप कर वह समय रहते भागकर जान बचाने में सफल रहीं। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ डीडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम भी पर मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे रेस्क्यू कर मलबे में दबी तीनों महिलाओं के शव निकाले गए। आपदा प्रबंधन और प्रशासन के मुताबिक मृतकों में लुठियाग गांव निवासी 40 वर्षीय आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 52 वर्षीय माला देवी पत्नी दर्शन सिंह और 48 वर्षीय सोना देवी पत्नी पूरण सिंह शामिल हैं। इधर, एसडीएम जखोली परमानंद की मौजूदगी में तीनों शवों को निकाल दिया गया है। एसडीएम ऊखीमठ परमानंद राम ने बताया कि तीनों शव निकाल दिए गए हैं। जहां घटना हुई वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है। इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है। दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा।