पौड़ी : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टीला गांव में सैकड़ों ग्रामीण अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक थलीसैण ब्लॉक के टीला गांव में एक सप्ताह के भीतर ही गांव में 100 से ज्यादा लोग वायरल बीमारी की चपेट में आ गए हैं। बीमारी से ग्रामीण इतने बेदम हो गए थे कि वे अपने शरीर को हिला भी नहीं पा रहे थे।
जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले का संज्ञान लिया और इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को तत्काल ग्रामीणों की जांच के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम टीला गांव पहुंची। यहां मेडिकल टीम के द्वारा 220 ग्रामीणों की जांच की गई और औषधि वितरित कर दी गई।
डा. अमित पाटिल के मुताबिक कुछ ग्रामीणों में कोविड के लक्षण भी देखे गए हैं। जिन ग्रामीणों में यह लक्षण देखे गए हैं उनका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही बुखार से पीड़ित सभी ग्रामीणों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। प्रथम दृष्टया यह वायरल फीवर प्रतीत हो रहा है। गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण इस वायरल फीवर से पीड़ित है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक हफ्ते से लोगों को बुखार, हाथ-पांव व सीने में दर्द जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं। गांव में करीब 200 परिवार हैं। जिसमें से हर घर में एक या दो लोग गंभीर बुखार की शिकायत से पीड़ित हैं। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। यही शिकायत पास के गांव स्योली खंड में भी बताई जा रही है।