लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जबकि हरिद्वार और उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली गढ़वाल लोकसभा सीट पर अभी सस्पेंश है। वर्तमान में गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद हैं।

जोकि सरल और मृदुभाषी होने के साथ जनप्रिय राजनेता होने के कारण इस बार भी टिकट की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं। जनता के बीच उनकी पिछले पांच सालों में निरंतर उपस्थिति इस बार के लोकसभा चुनावों में आम जनता के पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में उभरे और उनकी इस बार गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजई होने की प्रबल संभावनाएं है। हालाँकि टिकट किसे मिलेगा ये तो बीजेपी हाईकमान के फैसले पर निर्भर है।

पिछले पांच सालों में उनके द्वारा पूरे गढ़वाल मंडल में मोबाइल नेटवर्किंग कनेक्टिविटी के क्षेत्र से लेकर, ग्रामीण सड़क संपर्क मार्गो के निर्माण से लेकर, शिक्षा स्वास्थ्य और पेयजल योजनाओं के विकास हेतु किए गए कार्य जिनका सीधा लाभ आमजनता को मिला है,उसका लाभ उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव में मिल सकता है। साथ ही उनके लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों को विधानसभा चुनावों में बंपर जीत प्राप्त हुई जिससे भाजपा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक भी मजबूत हुई है। क्योंकि स्वयं वर्तमान सांसद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलते हैं और सभी छोटे बडे़ कार्यक्रमो में शामिल रहते हैं। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में इस बार भी भाजपा ही नहीं अपितु आम मतदाताओं की तीरथ सिंह रावत पहली पसंद बनकर उभरे हैं।

सोशल मीडिया एक्टिविस्ट/ सामाजिक चिंतक जगमोहन डांगी